शहर

जिलों की सभी पंचायतों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

नीमच 11 फरवरी 2025,

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं और निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए, कि जिले की सभी पंचायतों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करें। कोई मजरा, टोला नहीं छूटे। निर्माणाधीन सड़क एवं पुलियाओं के कार्य 31 मार्च 2025 तक पूर्ण करवाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि भादवामाता में सड़क, डिवाईडर निर्माण कर, सौदंर्यीकरण का कार्य करवाए ।शहर में रेल्‍वे ब्रीज का कार्य प्रारंभ करवाकर तेजी से पूर्ण करवाए। सड़क डामरीकरण एवं बेसवर्क का कार्य तत्‍काल शुरू करवाकर, 10 मार्च तक पूर्ण करवाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे सूची सभी ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्‍पा करवाने के भी निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में अविलम्‍ब मस्‍टर जारी करने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने पीसीओ, ई.ई.आर.ई.एस. एवं सभी जनपद सीईओ की टीम बनाकर हर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि पीएम आवास योजना के क्रियान्‍वयन में प्रदेश में नीमच जिला टाप 10 की सूची में आए ऐसा प्रयास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 800 आवास निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। वाटरशेड परियोजना में चेकडेम, स्‍टापडेम निर्माण के कार्य 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ करवाकर, मई तक पूर्ण करवाने और स्‍टापडेमों के स्‍थल चयन में जल भराव की क्षमता का विशेष ध्‍यान रखने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
01:09