पूजन सामग्री उत्पाद करने वाली इकाईयॉं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें
नीमच 30 अगस्त 2025,
प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय नीमच ने बताया, कि प्रदेश में पूजन सामग्री उत्पादन करने वाली इकाईयों का प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश में सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना के तहत ऐसी इकाईयों को बिना ग्यारंटी का ऋण एवं ब्याज सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में पूजन सामग्री का उत्पादन करने वाली इकाईयों को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। इस योजना का संचालन जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा किया जा रहा हैं।
जिला पंचायत कार्यालय के खादी ग्रामोद्योग कक्ष द्वारा इसको प्रोत्साहन देने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर नीमच जिले में मो.न.9926463087 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। पूजन सामग्री उत्पादन करने वाली इकाईयां अपना पंजीयन मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना में एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से करवाकर एक लाख से लेकर 50 लाख तक का बैंक द्वारा ऋण एवं 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।