
नीमच 30 अगस्त 2025,
राजस्थान सरकार के संभागीय आयुक्त एवं रेस्पान्सिबल आफिसर कोटा (राज.), आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा राजस्थान परमाणु उर्जा स्टेशन (RAPS) रावतभाटा जिला चित्तोड़गढ़ (राजस्थान) के संबंध में परमाणु एवं रेडियोलाजिकल आपातकाल (NER) के लिए आफ साईट आपदा प्रबंधन से सबंधित माक अभ्यास (एमई) 29 अगस्त 2025 को ग्राम परिछा तहसील सिंगोली जिला नीमच में शुक्रवार को प्रातः सुबह 7:45 बजे सूचना उपरान्त किया गया। इस माकड्रील में राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, पंचायत विभाग चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग, एस.डी.आर.ई.एफ., एन.डी.आर.एफ.पशु पालन विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने निर्देशानुसार ट्रेफिक कंट्रोल मेनेजमेन्ट के साथ ग्राम परिछा में लोगो को अनाउंसमेन्ट करके ग्रामीणवासियों को जागरूक कर, प्रतिकात्मक रूप से घर-घर आयोडीन की टेबलेट का वितरण कर, डी-कन्टीमेशन की कार्यवाही की। इस माकड्रील में आपदा प्रबंधन के उपायों और बचाव व सुरक्षा के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। यह जानकारी एसडीएम जावद श्रीमती प्रीती संघवी द्वारा दी गई हैं।