देशशहर

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जीरन में सफाई मित्रों का सम्मान कर बांटी स्वच्छता किट

नीमच, (जीरन) 21 सितंबर 2024

नगर परिषद जीरन में नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण जी सगवारिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदलाल जी प्रजापति के निर्देश पर स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अंतर्गत वार्ड 14 में सफाई मित्र सम्मान का आयोजन किया गया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश लक्षकार के साथ सहयोग टीम के कमलेश कारपेंटर, नगर परिषद के रामगोपाल प्रजापत, सफाई जमादार प्रहलाद हरीजन ने दशहरा मैदान पहुंच यहां सफाई कर रहे सफाई मित्र प्रवीण बाली, ईश्वर पिता राजू बाली, अम्बालाल रमेशेशचंद्र और मुरली छपरीपंद को फूल माला पहनाई। उन्हे स्वच्छता कीट जैकेट, ग्लब्स, मास्क, गमबूट, हेलमेट वितरीत किए। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसड़र ने सफाई मित्र से संवाद करते हुए कहा सफाई मित्र स्वच्छता की मुख्य कड़ी है। नगर की साफ सफाई के साथ आपकों अपने स्वास्थ्य की भी चिंता करना होगी। जब भी सफाई के दौरान नाले में उतरे। गम बुट हेलमेट और स्वच्छता कीट अवश्य पहने। सुरक्षा उपकरण के साथ ही सफाई करें। समय समय पर नगर परिषद आप को सुरक्षा उपकरण कराने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करती है। 26 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सभी सफाई मित्र शिविर में अपने साथ अपने पूरे परिवार का भी परीक्षण अवश्य कराए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}