कलेक्टर ने कौज्या में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा

नीमच 29 जनवरी 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जिले के दूरस्थ जनजातीय बाहुल्य ग्राम कौज्या के भ्रमण दौरान एकीकृत माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए किचन में तैयार किए जा रहे, मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। उन्होनें स्व सहायता समूह की महिलाएं द्वारा पकाए जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली और मध्यान्ह भोजन को चख कर भोजन की गुणवत्ता परखी तथा गुणवत्ता की सराहना की। उन्होने ग्रामीणों से भी नियमित रूप से अच्छी गुणवत्ता का मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मध्यान्ह भोजन, रसाईघर पर शेड निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें शाला परिसर में संचालित आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर, बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, पोषण आहार वितरण, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की संख्या, एनआरसी में भर्ती करवाए गए बच्चों की जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम जावद श्री चंद्रसिह धार्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।