जिन्दगी में बड़े बदलाव का आसान तरीका है, पढ़ाई- श्री चंद्रा
जनजाती बाहुल्य ग्राम कोज्या की चौपाल पर विद्यार्थियों से कलेक्टर ने किया संवाद

नीमच 29 जनवरी 2025,
जिन्दगी में बड़े बदलाव का आसान तरीका है, पढ़ाई, शिक्षा। छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है, कि वे अच्छे से पढ़ाई करें और अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हो। कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ जनजातीय बाहुल्य ग्राम कोज्या की चौपाल पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों से बुधवार को संवाद किया । इस मौके पर उन्होने विद्यार्थियों से कहा, कि आगामी परीक्षा में एक माह का समय है। इस अवधि में सभी विद्यार्थी अच्छे से पढ़ाई करें। रिविजन का प्लान बनाकर, नियमित रूप से सभी विषयों पर ध्यान केंद्रीत कर, पढ़ाई करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हांसिल करने के टिप्स भी बताए। उन्होने कहा, कि सभी विद्यार्थी अपने को पढ़ाई की ऐसी शैली में ढ़ाले की परीक्षा में अच्छे अंक हांसिल हो। कलेक्टर ने विद्यार्थियो को पिछले एक, दो साल के प्रश्न पत्र हल कर, परीक्षा के पैटर्न को समझने की भी समझाईश दी।
ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से संवाद:- ग्रामीणों से चौपाल पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने गांव में राशन दुकान संचालन, उप स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली उपचार सुविधा, आंगनवाडी के संचालन, पोषण आहार, टीएचआर वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाने, मध्यान्ह भोजन वितरण, शिक्षकों की उपस्थिति एवं परीक्षा परिणामों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने कौज्या में तालाब गहरीकरण करवाने, नयागांव, रामपुरिया, देवपुरिया में ग्रामीणों की मांग पर नवीन तालाब निर्माण का स्थल चयन कर, प्राकलन तैयार कर भिजवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति की जानकारी भी ली। ग्रामीणों ने कौज्या ग्राम के पास स्थित ट्रांसफोर्मर 5, 7 दिन में खराब होते रहने की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने क्षमता वृद्धि कर, नवीन ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश भी दिए।
कौज्या की चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा में कौज्या निवासी भागचंद ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अपने स्वयं के नि:शुल्क उपचार की कहानी बंया करते हुए बताया, कि उसका आयुष्मान कार्ड की बदौलत अहमदाबाद में पेट के कैंसर का नि:शुल्क उपचार हो गया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। कलेक्टर ने कहा, कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे पुन: प्रारंभ हो गया है, पहले सर्वे में जो, छूट गए है, ऐसे सभी पात्र हितग्राही अपने नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में जुड़वा लें। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम जावद श्री चंद्र सिह धार्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।