1 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा सहित एक तस्कर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हुण्डाई कार भी जप्त ।
पुलिस थाना जीरन चौकी चिताखेड़ा को मिली सफलता

नीमच, 25 जून 2025,
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूध्द दिनांक 12.06.2025 से शुरू किये गये विशेष अभियान के अंतर्गत नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी नीमव सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चीतास्खेडा उनि. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की टीम ने एक हुण्डाई कार क MP14CB3889 में रखे 6 प्लास्टिक के कट्टो में भरा । क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडावुरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण दिनांक 23.06.2025 को उनि. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त आज्ञापक नियमों का पालन कर नाकाबंदी के दौरान नानालाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 32 साल निवासी गावं काजलीखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) के कब्जे वाली हुण्डाई कार क्र. MP14CB3889 की तलाशी के दौरान कार में रखे 6 प्लास्टिक की कट्टो में भरा कुल । क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं खपत के बारे में पुछताछ की जा रही है।
जप्ती माल विवरण-
01. विवंटल 10 किलोग्राम अफीम डोडावुरा किमती 6 लाख रूपये
02. हुण्डाई कार क्र. MP14CB3889 किमती 4 लाख रूपये
गिरफ्तार आरोपी नानालाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 32 साल निवासी गावं काजलीखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान)
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में चीताखेडा चौकी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।