क्राइम

थाना जीरन को अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मिली बडी सफलता।

नीमच, 28 जून 2025

मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मुख्यालय भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा दो दिन में दो अलग अलग कार्यवाही में 660 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय दो ट्रक जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के निर्देशन मे जिले में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व मे वाहन चैकिंग के दोरान दिनांक 26.06.2025 पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ ट्रक क्रमाक एचपी 12 एन 9284 से 04 प्लास्टीक के कट्टो में 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन के किमती 22 लाख रूपये जप्त कि गई। इसी प्रकार दिनांक 27.06.2025 पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ ट्रक क्रमाक एचआर 65 4977 से 28 प्लास्टीक के क‌ट्टो में 560 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन के किमती 58 लाख 60 हजार रूपये जप्त कर कुल 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहाँ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है।

 

नाम आरोपीः 01. करण कुमार पिता गुरपाल सिंह चौधरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम लल्हारी थाना हरोली जिला उना हिमाचल प्रदेश गिरफ्तारी दिनांक 26.06.2025

02 . साहील पिता गुरपालसिह चौधरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम लल्हारी थाना हरोली जिला उना हिमाचल प्रदेश गिरफ्तारी दिनांक 26.06.2025

03. गुरजीत सिंग पिता बलकार सिंग सिख उम्र 60 साल निवासी बाबापीट चीखा थाना गुला जिला कैथल हरियाणा गिरफ्तारी दिनांक 27.06.2025

04. साहब सिंग पिता करनाल सिंग सिख उम्र 60 साल निवासी कन्नोर थाना कन्नोर जिला पटीयाला पंजाब गिरफ्तारी दिनांक 27.06.2025

जप्त सामग्री

(1) 660 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 60 लाख (2) ट्रक क्रमाक एचपी 12 एन 9284 किमती 10 लाख (3) चआर 65 4977 किमती 08 लाख

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी व टीम का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}