
नीमच 16 अगस्त 2025,
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया। विशेष भोजन में विद्यार्थियों को पूरी, सब्जी, हलवा एवं लड्डू परोसा गया।
नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया एवं अन्य अधिकारियों ने नीमच के श्री मूलचंद चौधरी शा.हाई स्कूल बघाना में विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन गृहण किया।
जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज का आयोजन किया गया। नोडल जिला अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने मध्यान्ह भोजन में निर्धारित मीनू के अनुसार रूची कर भोजन गृहण किया।