देशशहर

नीमच शहर तेजी से महानगर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है – श्री परिहार

नीमच के विजन डॉक्‍यूमेंट पर जनसंवाद सम्‍पन्‍न

नीमच 29 जनवरी 2025,

नीमच शहर तेजी से महानगर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। नीमच में चिकित्‍सा महाविद्यालय, पायलेट ट्रेनिंग सेंटर, शहरी फोरलैन, रिंग रोड़ निर्माण का सफल प्रयास पूरा हुआ है। नीमच का विजन 2047 डॉक्‍यूमेंट तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मुख्‍यमंत्री जी के निर्देशानुसार यह विजन डॉक्‍यूमेंट तैयार किया जा रहा है, तो निश्चित ही विजन डॉक्‍यूमेंट पर भी अमल होगा और शहर के विकास को और गति मिलेगी। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार ने नीमच के विजन डॉक्‍यूमेंट पर चर्चा के लिए तहसील कार्यालय नीमच में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नीमच नगरपालिका की अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े , मुख्‍य नगर पालिका अधि‍कारी श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ ,सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, स्‍वयं सेवी संस्‍था के प्रतिनिधि, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधि, मीडिया के साथी एवं विभिन्‍न क्‍लबों, व्‍यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस जनसवांद में नीमच के विजन डॉक्‍यूमेंट 2047 में शिक्षा एवं चिकित्‍सा सुविधाओं को बेहतर बनाने, नर्सिंग कॉलेज निर्माण, एडवांस एम्‍बुलेंस एवं शव वाहन की सुविधा मुहैया कराने, मटेरियल जांच के लिए लैब, रेल्‍वे स्‍टेशन, बस स्‍टैण्‍ड के पास ई-रिक्‍सा चार्जिंग पांईंट, किसानों की सुविधा के लिए किसान भवन, अटल आश्रय भवन, चलित रसोई सुविधा, नीमच में चिडि़याघर निर्माण, आई.टी. पार्क निर्माण, वाटर पार्क निर्माण, झौपड़ पट्टी मुक्‍त शहर बनाने, अच्‍छे उद्यान, चिल्‍ड्रन पार्क, खेलकूद गतिविधियों के लिए इंडोर एवं आउटडोर स्‍टेडियम निर्माण संबंधी विषयों पर विस्‍तार से चर्चा कर सुझाव प्राप्‍त हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}