शहर
कलेक्टर ने किया अथवाकला उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

नीमच 29 जनवरी 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को सिंगोली क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम अथवाकला में उप स्वास्थ्य केंद्र आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान चिकित्सक अवकाश पर होना पाए गए। उपस्थित एएनएम ने कलेक्टर को ओपीडी में आने वाले मरीजों, उपलब्ध दवाईयों और उपचार सुविधाओं आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर उपचार सुविधाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम जावद श्री चंद्र सिह धार्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।