
नीमच 11 फरवरी 2025,
राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत जिले की अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को टी.बी.मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करवाए। साथ ही टी.बी.मुक्त पंचायतों के प्रस्ताव का नामांकन करवाए। ग्राम पंचायतों के सभी नोडल अधिकारी निरोग्यम नीमच अभियान के तहत ग्राम पंचायतों का नियमित रूप से भ्रमण कर अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कार्य का जायजा ले। चिन्हित क्षय रोगियों को फूड बास्केट का वितरण करवाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे एवं सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने संबल योजना के तहत स्वीकृत प्रकरणों एवं भुगतान की समीक्षा करते हुए सभी निकायों को निर्देश दिए, कि किसी भी पात्र हितग्राहियों का संबल योजना में आर्थिक सहायता का कोई भी प्रकरण स्वीकृति के लिए लंबित ना रहे और शासन से बजट राशि प्राप्त होने के बाद किसी भी प्रकरण में भुगतान लंबित ना रहे।
कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत जनजागरूकता के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शिविर आयोजित कर, आमजनों को घरों पर सौलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने और उनके प्रकरण तैयार करवाने के निर्देश भी ऊर्जा एवं अक्षय ऊर्जा विभाग को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निरोग्यम अभियान के तहत गांवों में सभी विभागों के ग्रामीण अमले द्वारा संयुक्त रूप से टीम भावना के साथ डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश भी दिए। उन्होने सभी विभागों को 50 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण करवाने, नगरीय निकाय, रतनगढ़, रामपुरा, जावद के सीएमओ को लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण करवाकर, शिकायतें बंद करवाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।