अभियान चलाकर 15 मई तक समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की समग्र ई-केवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा

नीमच 10 अप्रैल 2025,
जिले के सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ अभियान चलाकर, 15 मई 2025 तक शतप्रतिशत हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करवाए। जिससे, कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का हितलाभ मिलने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समग्र ई-केवायसी कार्य की प्रगति की जनपद एवं निकायवार समीक्षा करते हुए सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, तीनों जनपद सीईओ एवं जिले की सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
बैठक में ई-गर्वनेंस जिला प्रबंधक श्री संदीप पाटीदार ने बताया, कि सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों को जिन हितग्राहियों की ई-केवायसी हो गई है और जिनकी ई-केवायसी नहीं हुई है, उनकी सूची उपलब्ध करा दी है। जो वार्ड प्रभारी एवं कर्मचारी मोबाईल एप्प से ईकेवायसी का कार्य करेंगा, उसे प्रति ई-केवायसी 14 रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि वास्तविक रूप से समग्र ई-केवायसी का कार्य करने वाले कर्मचारी वार्ड प्रभारी को ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो। कलेक्टर ने नगरीय निकाय को प्रति वार्ड प्रभारी, प्रतिदिन 50-50 ई-केवायसी करवाने का लक्ष्य रखकर, कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवायसी के लिए शिविर आयोजित कर, शेष ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।