शहरदेश

औद्योगिक विकास के लिए सभी विभाग समन्‍वय से कार्य करें-श्री चंद्रा

नये निवेशकों को तत्‍काल प्रदान करें विभागीय अनुमति कलेक्‍टर ने की पी.एम.गति शक्ति मास्‍टर प्‍लान तैयारियों की समीक्षा

नीमच 23 दिसम्‍बर 2024,

जिले में औद्योगिक विकास के लिए सभी विभाग समन्‍वय से तत्‍परतापूवर्क कार्य करें और जिले में निवेश के लिए आने वाले निवेशकों को वांछित अनुमतियां तत्‍काल प्रदान करें। विद्युत विभाग औद्योगिक क्षेत्रों और कलस्‍टरों का भ्रमण कर, विद्युत की उपलब्‍धता सु‍निश्चित करने के लिए प्रोजेक्‍ट तैयार कर, भिजवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को पी.एम. गति शक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर प्‍लान के प्रभावी क्रियान्‍वयन के लिए आयोजित वीडियों कांफ्रेसिंग एवं बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, एमपीआईडीसी के श्री पंकज जैन व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

वीडियों कांफ्रेसिंग में बताया गया, कि शासन द्वारा पी.एम.गतिशक्ति पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्‍यम से विभिन्‍न विभागों का डेटा उपलब्‍ध है। विभिन्‍न प्रकार की एनओसी भी इस पोर्टल के माध्‍यम से प्राप्‍त की जा सकती है। इसके अलावा विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट भी पोर्टल पर बनाए जा सकेंगे। जिले में औद्योगिक विकास के लिए भी इस पोर्टल का उपयोग किया जा सकेगा। भू-अर्जन की कार्यवाही उपलब्‍ध शासकीय भूमि आदि की जानकारी भी पोर्टल के माध्‍यम से प्राप्‍त की जा सकती है।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने पी.एम.गतिशक्ति प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत सभी विभागों को विजन 2047 तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने लोक निर्माण विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों, कलस्‍टरों तक सड़क निर्माण के प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}