शहरदेश

वार्डबाय एवं चौकीदार को तीन दिवस में लंबित मजदूरी का भुगतान करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई - 105 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 24 दिसम्‍बर 2024,

कोविड-19 के दौरान कोरोन्‍टाईन सेंटर में काम करने वाले वार्डबाय एवं चौकीदार को लंबित मजदूरी का तीन दिवस में भुगतान कर अवगत कराये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में नयागांव निवासी जगमोहन पिता केवलराम के आवेदन पर न.पा.नीमच के सीएमओ को दिए।

जनसुनवाई में 105 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी एवं उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ.रश्‍मी श्रीवास्‍तव एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में जावद निवासी गणेश-उकार बागरी के आवेदन पर कलेक्‍टर ने केनपुरिया डेम में डूब में गई उसके पट्टे की जमीन के बदले अन्‍य स्‍थान पर जमीन दिलाने के निर्देश जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को दिए। सुरजना के रामसुख पाटीदार के आवेदन पर खेत पर जाने का वैकल्पिक रास्‍ता उपलब्‍ध कराने के निर्देश नीमच तहसीलदार को दिए गए।

जनसुनवाई में नीमच की श्रीमती कविता, तिलक मार्ग नीमच के मुकेश कुमार, सुरजना के रामसुख, बनी के दशरथ, रतनपुरा के नानालाल, दैालतपुरा के सत्‍यनारायण, छोकला तहसील सिंगोली के हरिओम, राकेश, अमीत सोनी, खोर की सुशीला, गिरदौड़ा के मोहन, धनेरिया के गणपत, मोरका के लक्ष्मण, रतनगढ़ के सब्‍बीर हुसैन, रामपुरा की मायाबाई, जावद के वार्ड नम्‍बर 5 एवं 6 के कमलेश, मनीष धाकड, रामकन्‍या, जुना बाजार नीमच सिटी के शराफत, सुवाखेडा के विनोद, कमलेश, मदनलाल, जूनापानी के कन्‍हैयालाल, इदगाह कॉलोनी नीमच के मोहम्‍मद आरीफ कुरैशी, देवरी ख्‍वासा के विष्‍णुलाल, मल्‍हारगढ के शादाब रहमान, दारू के जयप्रकाश, गिरदौडा के जगदीश, मोहनलाल, गुड्डालाल, अरनिया बोराना के कैलाश, बंगला नम्‍बर 32 नीमच के ज्ञानसिह, तारापुर की कमलाबाई, चचोर की मोहनबाई, रतनगढ के गोपालकृष्‍ण राठौर, तालखेड़ा के रमेशचंद्र आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन कर प्रस्‍तुत अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}