शहर

सीआरपी रोड़ से भूतेश्वर मंदिर तक होगा सड़क का डामरीकरण

नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ

नीमच, 23 दिसंबर 2024

नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रंृखला के तहत शहर में अनेक जगह सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण, नाली निर्माण सहित अनेक विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी विकास श्रृृंखला के तहत सीआरपी रोड़ सतगुरू बेकरी के सामने से भूतेश्वर मंदिर तक 21 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य किया जावेगा। कार्य का शुभारंभ नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने वार्ड नं. 31 के पार्षद श्री राजेश लालवानी व वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद प्रतिनिधि श्री विनीत पाटनी सहित क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में मशीन की पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संतोष चौपड़ा, पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चर्तुथ चरण अंतर्गत करीब 21 लाख की लागत से वार्ड नं. 31 व 34 के अंतर्गत आने वाली सतगुरू बेकरी के सामने से भूतेश्वर मंदिर तक डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। यह सड़क शहर की महत्वपूर्ण सड़क है और इस पर डामरीकरण कार्य होने से सड़क को मजबूती मिलेगी और यह सड़क लम्बे समय तक खराब नहीं होगी।

इस अवसर पर श्री संदीप वधवा, श्री संजय डांगी, श्री दीपक पाटनी, श्री हाशीम बोहरा, श्री सतपाल छाबड़ा, श्री अजय डगले, श्री मनीष कालानी, श्री हुशामुद्दीन डेरकी, श्री हरी कोशिक सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}