
नीमच, 04 अगस्त 25
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों को देखते हुए मिठाई कारखाने की जांच कर खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किए गए। जिनमें गरीबी मिष्ठान भंडार मनासा रोड बोरखेड़ी पानेरी कारखाने से मावा का नमूना एवं गोपी मिष्ठान भंडार झंझारवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र नीमच कारखाने से मावा एवं मसालों,मिर्ची पाउडर,नमक आदि के नमूने लिए जाकर,जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजें गये है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री यशवंत कुमार शर्मा एवं श्री राजू सोलंकी टीम द्वारा की गई। जांच अभियान सतत जारी रहेगा !