
नीमच, 04 अगस्त 2025
नीमच में पिछले 5 दिनों से पुलिस, प्रशासन और यातायात विभाग की सयुक्त टीम शहर को साफ-सुथरा और यातायात सुचारु रखने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।
शनिवार को संयुक्त टीम मूलचंद मार्ग स्थित शंकर आयल मिल पर पहुंची। टीम ने कई दुकानों और घरों के बाहर से पक्का अतिक्रमण हटाया। लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
आरोप था कि टीम ने महज 10 फीट दूर स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत उर्फ पिंकू बना के घर के आगे नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। इससे नाराज होकर मूलचंद मार्ग के रहवासी आक्रोशित हो गए।
कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया। जो लोग नहीं माने, उनके दुकान और मकान के आगे से जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे शुरू होकर करीब 8 घंटे तक चली। इस दौरान बस स्टैंड से शंकर आयल मिल तक करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर 300 से ज्यादा दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया।
नीमच में पिछले 5 दिनों से पुलिस, प्रशासन और यातायात विभाग की सयुक्त टीम शहर को साफ-सुथरा और यातायात सुचारु रखने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।
शनिवार को संयुक्त टीम मूलचंद मार्ग स्थित शंकर आयल मिल पर पहुंची। टीम ने कई दुकानों और घरों के बाहर से पक्का अतिक्रमण हटाया। लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
आरोप था कि टीम ने महज 10 फीट दूर स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत उर्फ पिंकू बना के घर के आगे नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। इससे नाराज होकर मूलचंद मार्ग के रहवासी आक्रोशित हो गए।
कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया। जो लोग नहीं माने, उनके दुकान और मकान के आगे से जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे शुरू होकर करीब 8 घंटे तक चली। इस दौरान बस स्टैंड से शंकर आयल मिल तक करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर 300 से ज्यादा दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया।
कई जगह बनी विवाद की स्थिति
अतिक्रमण हटाने के दौरान शंकर ऑयल मिल से लगाकर बस स्टैंड के बीच कई जगह विवाद की स्थिति बनी। इस दौरान पुलिस व प्रशासन ने हल्के बल का प्रयोग कर विवाद शांत करवाया। सख्ती से अतिक्रमण हटवाया।
बता दें कि मोहनसिंह राणावत उर्फ पिंकू बना ने चार दिन पहले ही फेसबुक वाॅल पर पोस्ट डालकर मूलचंद मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। पिंकू बना के नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा था कि ”नीमच प्रशासन से अनुरोध है कि खारी कुआं क्षेत्र व मूलचंद मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जाए।”
एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि मूलचंद मार्ग पर रोड किनारे अतिक्रमण था। पहले लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाया गया, उन्हें समय दिया गया। इसके बाद शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मोहनसिंह राणावत के मामले में जांच करेंगे। जांच में जो भी होगा। उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष माेहन सिंह राणावत ने बताया कि मैने किसी प्रकार अतिक्रमण नहीं किया है। मेरा घर नाली से थोड़ा दूर है, अगर अतिक्रमण हो तो फेसबुक पर पोस्ट नहीं डालता। नेता हूं, इसलिए कोई भी, कुछ भी आरोप लगा देते हैं।