शहरदेश

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान

जिले में स्‍व-सहायता समूह की महिलायें बन रही है आत्मनिर्भर

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024,

कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन मे जिले मे म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत जीरन क्षेत्र के ग्राम हरवार, फ़ोफलिया, उगरान व छाछखेड़ी मे समूह सदस्यों द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री अरविन्द डामोर ने किया।

उन्‍होंने हरवार में भादवामाता समूह की अनीता अहिरवार, फ़ोफलिया में राधा कृष्ण समूह की प्रेमलता, उगरान में श्री भवानी समूह की कृष्णा कीर एवं छाछखेड़ी में जय दुर्गा समूह की कालिंदा मालवीय द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। समूह की महिलायें शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सफल संचालन कर आत्मनिर्भर तो बनी ही है साथ ही इनके ग्रामीणों की बेहतर सेवाएं दी जा रही है, ग्रामीणों का कहना है, कि समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान समय से खुलती है, किसी को इंतजार नहीं करना पड़ता। वर्तमान मे जिले मे 95 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है। साथ ही जिले मे और भी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें समूहों को सोपनें की कार्यवाही की जा रही है।

इन ग्रामों मे समूह सदस्यों द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों रविदास आजीविका समूह से सरस्वती अहिरवार की दाल मिल प्रारंभ की जाना है , उजाला समूह से निशार बी की मुर्गी पालन यूनिट, जय दुर्गा समूह से कुशा मालवीय की बकरी पालन यूनिट, व माया का वेन से फेरी वाला रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय, कालिंदा मालवीय बैंक बीसी का कियोस्क आदि गतिविधियों का निरीक्षण भी जिला पंचायत सीईओं ने किया। फ़ोफलिया में निशार बी द्वारा 1500 चूजों से मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया था अब बड़े स्तर पर 3000 चूजों से व्यवसाय शुरू कर रही है पूरे परिवार को रोजगार दे रही है। ग्राम मे इनकी सफलता को देखकर 2 समूह सदस्यों द्वारा भी मुर्गी पालन का काम शुरू कर दिया है। छाछखेड़ी में कालिंदा मालवीय बैंक बीसी द्वारा सीबीआई बैंक का कियोस्क संचालन कर, ग्रामीणजनों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है। साथ ही वे बैंक सखी के रूप मे अपने क्षेत्र के सभी समूहों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने में मदद कर रही है। कालिंदा मालवीय खुद तो आत्मनिर्भर बनी ही समूहों की दूसरी महिलाओ को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे सकारात्मक प्रयास कर रही है। भ्रमण के दोरान डी.पी.एम.श्री शंभू मईडा, जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री हुकुमचंद कुमावत एवं बीएम श्री राजेन्द्र चौहान भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}