शहरदेश

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान

नीमच जिले के गॉव भाटखेडा में हर घर मिल रहा है, जल जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों के जीवन में आया बदलाव

नीमच 12 दिसम्‍बर 2024,

जिला मुख्यालय नीमच से 15 कि.मी.एवं तहसील मुख्यालय नीमच के आदर्श ग्राम भाटखेडा में नलजल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने प्रत्‍येक घर में नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। अब गाँव को पेयजल संकट से मुक्ति मिल गई हैं। यहाँ की महिलाओं को नल की टोंटी खोलते ही प्रेशर के साथ पर्याप्‍त मात्रा में पानी मिल रहा है। अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन तहत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना बनाई गई है। अब गाँव के प्रत्येक घर में नल से पानी मिलने से महिलाएं,न सिर्फ खुश हैं,बल्कि पेयजल आपूर्ति के मामले में अब आत्मनिर्भर भी हो गई हैं।

ग्राम की महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता अमृत कुंवर का कहना है, कि जब से जल जीवन जीवन मिशन योजना संचालित हुई है, तब से हमारे गांव में पानी की कोई भी समस्‍या नहीं रही है। अब हर घर नल से शुद्ध जल मिल रहा है। गांव में स्‍वच्‍छता समिति बनाई गई है। इस समिति द्वारा लोगो को घर-घर जाकर पानी के महत्‍व के बारे में जागरूक किया जा रहा हैं। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया हैं। जल कर की जो राशि 60 रूपये प्रति माह आती है, उससे पाईप लाइन के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है।

ग्राम भाटखेडा में जल जीवन मिशन योजना का शुभारंभ वर्ष 2020 में हुआ। इस योजना के तहत पानी के नये जल स्‍त्रोत बनाये गये एवं पानी की टंकियों का निर्माण भी किया गया है। जिससे प्रत्‍येक ग्रामवासी के घर तक पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी का कनेक्‍शन दिया गया है। जिसकी वजह से लोगों के जीवन में आने वाली बहुत सी परेशारियां दूर हो गई है। शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के द्वारा समय-समय पर पानी की गुणवत्‍ता की जॉच भी की जाती है। ग्राम जल स्‍वच्‍छता समिति की महिला समूह द्वारा एफ.टी.के. किट के माध्‍यम से मियमित रूप से जल परीक्षण किया जाता है। जिससे जल की गुणवत्‍ता में सुधार करने में मदद मिलती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}