
नीमच 15 अक्टूबर 2025,
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक जिले में महिलाओं की स्क्रीनिंग, स्वास्थ जांच का अभियान चलाया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रखा जाए और शतप्रतिशत महिलाओं की एनिमिया, ए.एन.सी., एन.सी.डी., हिमोग्लोबीन की जांच करवाई जाए। साथ ही शेष रहे ग्राम पंचायतों को भी टी.बी.मुक्त पंचायतें घोषित करवाया जाए। उक्त कार्य की मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर, साप्ताहिक प्रगति से टी.एल.बैठक में अवगत कराए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विभागीय अमले के माध्यम से जिले में सर्वे करवाकर मुख्यमंत्री बाल आश्रृय योजना के तहत सभी पात्र बच्चों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए,कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें, कि फण्ड के अभाव में कोई भी विभागीय निर्माण कार्य रूके नहीं। आवश्यकतानुसार फण्ड की मांग के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भिजवाएं। बैठक में कलेक्टर ने सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए,कि वे हिंगोरियां के निर्माणाधीन ओव्हर ब्रीज के दोनो ओर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सुव्यवस्थित डायवर्सन सड़क का निर्माण कार्य करवाए। साथ ही वर्तमान डायवर्सन मार्ग की अच्छी गुणवत्तापूर्ण मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायत के निराकरण की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी विभाग अपनी विभागीय शिकायतों को संतुष्टी क साथ निराकृत करें । सभी विभागों का निराकरण प्रतिशत 85 प्रतिशत से कम ना रहे। बैठक में कलेक्टर ने हर घर नल से जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की।