
नीमच 12 दिसम्बर 2024,
म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला नीमच के तहत विकासखण्ड नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविन्द डामोर, के मार्गदर्शन में गुरूवार को जेण्डर केम्पेन नई चेतना 3.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्नमूलन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जेण्डर आधारित हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने हेतु स्व सहायता समूह की महिला दीदीयों द्वारा सीएलएफ अंतर्गत जेण्डर की शपथ ली गई और रैली, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, एवं नारे लेखन के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिला दीदीयों के साथ जिला परियोजना प्रबंधक श्री शम्भु मईडा, जनपद सी.ई.ओ. श्री राजेंद्र पालनपुरे एवं विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम श्री राजेन्द्र कुमार चौहान के साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाए उपस्थित थी।