
नीमच 30 सितम्बर 2024,
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र महामाया मॉ भादवामाता मंदिर परिसर में मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर, जायजा लिया। उन्होने निर्माणाधीन कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, श्री पवन पाटीदार, श्री महेन्द्र भटनागर, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, जनपद सदस्य श्री रतनलाल मालावत, सरपंच श्रीमती मिट्ठूबाई सुरावत, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं मंदिर समिति के सदस्यगण एवं श्रृद्धालु उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने आस्था भवन में मंदिर निर्माण कार्यो, मास्टर प्लान के बारे में कलेक्टर से चर्चा की। कलेक्टर ने अवगत कराया, कि भादवामाता में लगभग 26 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य करवाएं जा रहे है। जनसहयोग से मंदिर एवं शिखर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने भादवामाता में अन्न क्षेत्र प्रसादालय, दर्शनहॉल मण्डपम, संजीवनी व्दार निर्माण, कृपा पथ निर्माण, विश्रृांति स्थल, आरोग्य प्रसादालय निर्माण, आगम निर्गम पथ निर्माण, कोरिडोर निर्माण आदि विभिन्न कार्यो के बारे में प्रभारी मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसपी श्री जायसवाल ने प्रभारी मंत्री को संस्थान की तरफ से महामाया मॉ भादवामाता की तस्वीर भेंट की और अंग वस्त्रम (दुपट्टा) भेंटकर, स्वागत किया। सरपंच श्रीमती मिट्ठुबाई सुरावत ने भी प्रभारी मंत्री को अंगवस्त्रम भेंटकर, स्वागत किया और स्मृति स्वरूप ग्राम पंचायत की ओर से उन्हें कृपाण सेट भेंट किया।
प्रारंभ में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने विधायकगणों के साथ महामाया मॉ भादवामाता के दर्शन कर, जिलेवासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की। प्रभारी मंत्री ने भादवामाता के आस्था भवन परिसर में उपस्थित विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया।