शहरदेश

आई.टी.आई. जावद में महिलाओं का प्रवेश शुल्क दो समान किश्‍तों में जमा करने की सुविधा

नीमच 24 जुलाई 2025,

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में सत्र 2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कौशल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष 02 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए इस वर्ष से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, आईटीआई में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाकर 35 प्रतिशतकर दिया गया है। प्रशिक्षण शुल्क को लेकर निर्णय लिया गया है, अब प्रवेश शुल्क को दो समान किश्तों में जमा करने की सुविधा दी गई है। इस परिप्रेक्ष्य में अल्ट्ट्राटेक सिमेंट, विक्रम सिमेंट वर्क्स खोर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत निर्धारित क्षेत्र के निकटवर्ती 17 गांव जैसे खोर ,बोरखेड़ी , सरवानी मसानी, खेड़ा राठौर ,दामोदरपुर इत्यादि गांवों से महिलाओ एवं छात्राओ के आई.टी.आई. जावद में प्रवेश लेने पर प्रशिक्षण शुल्क की प्रथम किस्त ₹3250 वहन की जावेगी।

आई.टी.आई.प्राचार्य श्री एस.के.सोनी ने बताया, कि महिला अभ्यर्थियों को कौशल विकास के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमो से जोड़ने आत्मनिर्भर बनाने में अल्ट्ट्राटेक सिमेंट खोर द्वारा योगदान दिया जा रहा है। आई.टी.आई.जावद में 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मेकेनिक, टर्नर, स्टेनो हिन्दी एवं नवीन ट्रेड फेशन टेक्नोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं। वेल्डरट्रेड में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, जो विद्यार्थी 10वीं के बाद सीधे आई.टी.आई. करना चाहते हैं, वे प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात केवल दो विषयों की परीक्षा देकर 12वीं समकक्षता प्रमाण पत्रभी प्राप्त कर सकते हैं। आई.टी.आई.उत्तीर्ण अभ्यर्थी लैटरल एंट्री के माध्यम से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में भी प्रवेश ले सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को इंडस्ट्री विजिट, ऑन-जॉब ट्रेनिंग और गेस्ट लेक्चर जैसी गतिविधियों के माध्यम से व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाती है। साथ ही प्लेसमेंट सेल द्वारा विभिन्न कंपनियों केकैंपस ड्राइवके माध्यम से छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। पंजीयन के लिए एक अगस्‍त 2025 तक ओपन राउंड रहेगा, इसमे राज्य के बाहर के आवेदक प्रवेश के लिए आवेदन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी नजदीकी ऑनलाइन सहायता केंद्र या आई.टी.आई.में स्थापित काउंसलिंग डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी शासकीय आई.टी.आई. मे संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}