जनसुरक्षा के दृष्टिगत सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला में भेजे-श्री चंद्रा
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 14 नवम्बर 2025,
जिले के सभी नगरीय निकायों में सड़कों, गलियों, मोहल्लों में घूमने वाले निराश्रित पशुओं को गोशाला में भेजे और यदि कोई पशुपालक गोशाला से पशु छुड़वाने आता है, तो संबंधित से जुर्माना राशि वसूल की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुरूवार को सीएमओ नीमच व सभी नगरीय निकायों को दिए। बैठक में एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं सभी सड़क निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, यातायात थाना प्रभारी श्री अमित सारस्वत भी उपस्थित थे।
ओव्हर लोड, उपज परिवहन करने वाले यात्री वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करें
मोटिफाईड सर्च लाईट वाले वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए
बैठक में ओव्हर लोड एवं यात्री वाहनों मे उपज परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त चालानी कार्यवाही करने के निर्देश भी आर.टी.ओ., यातायात थाना प्रभारी को दिए गये। साथ ही कलेक्टर ने वाहनों को मोटिफाईड कर अलग से सर्च लाईट, हूटर, हेव्ही लाइट लगाकर घूमने वाले वाहन मालिकों, चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश आरटीओ को दिए। कलेक्टर ने हिंगोरिया, रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण के डायवर्सन मार्ग को पूरी तरह से दो दिन में ठीक करवाने के निर्देश भी सेतु निगम अधिकारी श्री प्रवीण नरवरे को दिए।


