शहर
नीमच में शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नीमच 14 नवम्बर 2025,
जिले के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षकों को नवीन तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 119 विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता की।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया, कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में करें, जिससे विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया और भी प्रभावी एवं रोचक बन सके। शिक्षकों ने एआई टूल्स का व्यवहारिक उपयोग भी सीखा। प्रशिक्षण सत्र का संचालन ट्रेनर श्री मयंक ने किया, भोपाल के श्री कमलेश राठौर भी उपस्थित थे।


