
नीमच 20 सितम्बर 2025,
जल जीवन मिशन के तहत गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना 2 का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस योजना के तहत जल आपूर्ति का प्रारम्भिक परीक्षण (टेस्टिंग) कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। सम्पूर्ण जिले में हर घर नल से शुद्ध पेय जल आपूर्ति 30 नवम्बर 2025 तक प्रारंभ कर दी। यह जानकारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में महाप्रबंधक जल निगम द्वारा दी गई। बैठक में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा,विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, जिला अधिकारी क्रियान्वयन एजेंसी में इंजीनियर्स आदि उपस्थित थे।
बैठक में जल निगम महाप्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे सोमवार तक गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत जिले के ऐसे सभी गांवों की सूची समिति सदस्यगणों को उपलब्ध करवाए, जिसमें योजना के तहत सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है। महाप्रबंधक जल निगम ने पेयजल पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़कों, क्षतिग्रस्त सड़कों के शेष मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम महाप्रबंधक को निर्देश दिए गये कि वे यह सुनिश्चित करें, कि निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार निर्धारित गहराई में ही पाईप लाईन बिछाई गई है या नहीं इसकों देखे और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करवाएं। शेष रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये। बैठक में विधायक श्री सखलेचा, श्री परिहार एवं श्री मारू ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।