शहर

पत्रकारगण कर सकते हैं पौधारोपण का जनजागरण : श्रीमती चौपड़ा

नपाध्यक्ष ने पौधा देकर किया हर घर में पौधे लगाने का निवेदन

नीमच, 2 सितम्बर 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहनजी यादव द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रारंभ किए गए अमृत हरित अभियान एवं ‘एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा आमजन को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए सोमवार, 1 सितंबर को नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के मार्गदर्शन व पत्रकारगणों की उपस्थिति में नगर पालिका कार्यालय परिसर में जन भागीदारी से पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि पत्रकारगण प्रजातंत्र के चौथे स्‍तम्‍भ होते हैं, इसलिए आप सभी पत्रकार बंधु पौधारोपण के माध्यम से शहर को हरा-भरा बनाने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। श्रीमती चौपड़ा ने जनता के नाम संदेश में कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर घर में पौधे लगे, गमले हो या पुरानी मटकी, छत पर हो या कमरे में, खिड़की के पास या बरामदे में, हम कहीं भी पौधा लगा सकते हैं। पौधा ज्यादा कुछ नहीं मांगता, बस उसे थोड़ा पानी और हवा की जरूरत होती है। हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। साथ ही इससे परिवार के बच्चों को संस्कार मिलेंगे कि हमें भी पर्यावरण का संरक्षण करके प्राणवायु देने वाले पौधों की देखभाल करनी है। पौधों से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। विज्ञान भी कहती है आँखों को हरियाली दिखने से मन में ऊर्जा का संचार होने लगता है। हर पौधे का पालक होगा तो पौधे की प्रगति होती रहती है और उसे अच्छी आयु मिलेगी।

 

इस कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण, अन्य पत्रकार बंधुओं व पर्यावरणप्रेमी नागरिकों ने पौधों का पालक बनकर उनका रोपण करने व उनकी सुरक्षा के साथ ही आम जनता को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागृत करने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह इन पौधों का रोपण करने के साथ ही अन्य शहरवासियों को भी पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागृत करेंगे। इस दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने पत्रकारगणों व अन्य उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को विभिन्न प्रजाति के पौधों का जन भागीदारी से वितरण किया। इस दौरान जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राहुल जैन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नीम, चंपा, गुलमोहर व कनेर के पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, एनयूएलएम प्रभारी श्री प्रवीण आर्य, बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन, प्रेस क्लब के पदाधिकारी श्री विष्णु मीणा, श्री राजेश भंडारी, श्री संतोष मीणा, श्री हेमंत शर्मा, भानुप्रिया बैरागी, श्री जयेश पुरोहित, श्री कन्हैयालाल सिंहल, श्री आशीष शर्मा, लखेरा समाज के अध्यक्ष श्री किशोर लखेरा, अग्रवाल समाज के श्री दीपेश गर्ग सहित अनेक गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}