स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका का फीडबैक अभियान जारी

नीमच, 4 मार्च 2025
स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर को अच्छी रैंक दिलवाने के लिए नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शहर के नागरिकों का स्वच्छता को लेकर मोबाइल पर फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है । शहर के नागरिकों के सकारात्मक फीडबैक देकर नीमच शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक दिलाने में सहयोग प्रदान कर रहे है । स्वास्थ्य सभा पति श्री धर्मेश पुरोहित ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाती चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में नगर पालिका नीमच द्वारा नीमच शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक दिलाने के लिए जहां निरंतर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है] वहीं नगर पालिका के वार्ड प्रभारी एवं एनजीओ की टीम विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यालय तथा घर-घर जाकर आमजन से मोबाइल पर स्वछता फीडबैक प्राप्त कर रही है। ऐसी स्थिति में इस अभियान में शहर के नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है, इसके लिए शहर के नागरिकों को चाहिए कि वह अपने यहां फीडबैक प्राप्त करने आने वाले नपा कर्मचारी एवं एनजीओ के सदस्यों को सकारात्मक फीडबैक प्रदान करें और शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक दिलवाने में सहयोग प्रदान करें। श्री पुरोहित ने बताया कि नगर पालिका की टीम द्वारा अब तक विभीन्न शासकीय कार्यालय, शासकीय एवं निजी चिकित्सालय, आंगनवाडी केन्द्रो, शिक्षण संस्थाओं विभिन्न व्यापारिक संस्थानों एवं अनेक वार्डों में जाकर जनता का स्वछता फीडबैक प्राप्त किया है और नागरिकों ने सकारात्मक फीडबैक देकर अच्छा सहयोग प्रदान किया है। इसी प्रकार शहर के सभी नागरिक सकारात्मक फीडबैक प्रदान करें ओर नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें।