शहर
पिपलिया रावजी में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नीमच 30 अक्टूबर 2025,
आयुष विभाग द्वारा बुधवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर पिपल्या रावजी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श,गैस, अम्लपित,साइटीका, ह्दय प्रमेह,आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर का कुल 49 रोगियों ने लाभ लिया तथा शिविर में डॉ.आबिद खान ने सेवाएं दी। शिविर में स्थानीय पंचायत पदाधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं औषधालय का स्टाफ मौजूद था !

