
नीमच 31 मार्च 2025,
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलो के नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में संवाद कर, जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों की समस्याओं का तत्काल समाधान भी करवाया। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, श्री अनुपम राजन सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान का सफल क्रियान्वयन करने तथा आम नागरिकों के हितग्राहीमूलक योजनाओ के लाभ से संबंधित प्रकरणों का तत्परतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।