
नीमच 20 अगस्त 2025,
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम सरवानिया महाराज में नोबल नर्सिंग केयर क्लिनिक की आकस्मिक जांच बुधवार को की गई। मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत के निर्देशानुसार की गई इस जांच, दल में डॉ.बी.एल.सिसोदिया (डी.एच.ओ.)एवं बी.एम.ओं., डॉ.राजेश मीणा एवं डॉ.संदीप शर्मा, मेडिकल ऑफिसर सरवानिया महाराज ने अवैध रूप से संचालित उक्त क्लिनिक को सील कर दिया हैं। प्रकरण में आगामी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही हैं। यह जानकारी बी.एम.ओं.जावद डॉ.राजेश मीणा ने दी है ।