
नीमच 21 जनवरी 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश, दिए कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण कर सुनिश्चित करे। नगरपालिका के सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे इस माह अपनी सभी शिकायतों का निराकरण करें। सी.एम.ओ स्वयं भी शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दे। सिविल सर्जन, लोक स्वास्थ्य, सूचना प्रोद्योगिकी, शिक्षा विभाग, अनुसूचित जनजाति आदि सभी विभाग सी.एम.हेल्पलाईन की सभी शिकायतों का निराकरण करे और जिले को राज्य में प्रथम रैंक पर लाने का हर संभव प्रयास करें।