
नीमच 12 सितम्बर 2025,
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के सुचारू संचालन के लिये अंर्तविभागीय बैठक का आयोजन जिला आयुष भवन नीमच में किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक ने अभियान में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय विकास विभाग, आयुष विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के जिले एवं मैदानी अमले को निर्देशित किया, कि अभियान के सफल आयोजन हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना बनाई जावे, विशेषकर छूटे हुए बच्चें एवं प्रसव जाचं सेवाएं से छुटी हुई गर्भवती महिलाओं को सेवाए प्रदाय करने हेतु कार्ययोजना में विशेष ध्यान रखा जावे। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डा.आदित्य बारेड़ ने बताया, कि वर्तमान में मेडीकल कालेज में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध है, उनकों अभियान के दौरान प्रा.स्वा.केन्द्र पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सेवाए प्रदाय करने हेतु संलग्न किया जावे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी उपस्थितजनों को निर्देशित किया, कि अभियान के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य से जुडे़ विभिन्न पहलुओ पर चिकित्सकीय सेवाओ के साथ परामर्श सेवाए भी प्रदाय की जावें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने बताया, कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला से करेंगे। नीमच जिले में अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टाउन हाल से किया जावेगा। यह अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2025 तक अभियान का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहेगा। अभियान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी, किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता के साथ स्क्रीनिंग एवं चिन्हांकन करना तथा उपचार सेवाए प्रदाय की जावेगी। गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग, नेत्र रोग,कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग संबन्धी सेवाए भी पखवाडे के दौरान प्रदाय की जावेगी। 17 सितम्बर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जावेगा।
बैठक में सभी विभागों की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा दायित्वों का निर्धारण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.महेन्द्र पाटील, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या, नोडल अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया सहित अन्य विभागों एवं स्वास्थ्य विभाग का जिला एवं ब्लाक स्तर का अमला मौजूद था।