शहर

आधार फेस मैपिंग के जरिए हितग्राहियों का सत्यापन करने में मप्र बना देश में नंबर-1

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मप्र को मिली बड़ी उपलब्धि

नीमच 10 अक्‍टूबर 2025,

मध्य प्रदेश ने पोषण ट्रैकर ऐप में आधार फेस मैपिंग के माध्यम से लाभार्थियों का सत्यापन करने में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मप्र के खाते में यह उपलब्धि महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रयासों की बदौलत जुड़ पाई है। उन्होंने भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल की न केवल लगातार मॉनिटरिंग की, बल्कि विभाग प्रमुख से लेकर मैदानी अमले तक को प्रोत्‍साहित किया।

दरअसल पोषण आहार वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के साथ सुगमता और दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आधार फेस मैपिंग व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत संबंधित लाभार्थी के चेहरे की पहचान के साथ उसका सत्यापन किया जाता है। जिससे पोषण आहार वितरण प्रणाली में किसी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे। इस दिशा में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के नेतृत्व में प्रदेश ने बेहतर कार्य करते हुए देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया।

मंत्री सुश्री भूरिया के प्रभार वाला नीमच जिला प्रदेश में अव्वल-

देश में पहले पायदान पर आने के साथ-साथ मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रभार वाले नीमच जिले ने एफआरएस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन में म.प्र.में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या के नेतृत्व में नीमच जिले में कुल 34,780 हितग्राहियों के लक्ष्य के विरुद्ध 34,759 (99.94 %) हितग्राहियों का एफआरएस एवं आधार फेस मैपिंग का कार्य पूर्ण किया गया हैं। तकनीकी कारणों और आधार एरर की वजह से महज 21 हितग्राही शेष रहे हैं। नीमच की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया जिले में एफआरएस के कार्य हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई। जिला स्तर पर पाक्षिक कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित किए गए।।साथ ही जिला समन्वयक के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर हितग्राहीवार रिपोर्ट्स का तुलनात्मक अध्ययन कर परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक के लिए क्षेत्रीय भ्रमण, नियमित निगरानी एवं रिपोर्टिंग केंद्रित कार्य करवाया गया। साथ ही

कार्य की नियमित मासिक समीक्षा की गई।

ब्लॉक समन्वयकों के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हितग्राहियों के घर-घर संपर्क कर हितग्राहियों के आधार सही करवाए। वहीं आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाते हुए तथा साप्ताहिक गूगल मीट के माध्यम से लंबित कार्यों की निगरानी जिला स्तर से की गई।जिला स्तर से अधीनस्थ अमले को निरंतर प्रोत्साहित किया गया। जिससे नीमच जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा हैं। इस उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी रतनगढ़ सुश्री कविता चौहान, प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री आभा पाटीदार, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री संजय मसानिया तथा सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री रेखा जौहरिया, सुश्री सीमा सोलंकी व सुश्री सरिता चौहान को भोपाल में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}