शहर
जनकपुर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नीमच 10 अक्टूबर 2025,
शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा गुरूवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जनकपुर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बिमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधियॉं वितरित की गई। शिविर में बीपी, शुगर की निशुल्क जांच कर औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में 108 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य, डॉ.धीरज डावर, डॉ.विवेक शर्मा,आयुष स्टाफ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी।