शहर
लोड़किया में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नीमच 10 अक्टूबर 2025,
शासकीय होम्योपैथिक औषधालय लोडकिया द्वारा पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी केंद्र लोड़किया में बुधवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 47 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, औषधियां वितरित की गई। शिविर में महिलाओं, बालकों एवं बालिकाओं को पोषण की कमी से होने वाले रोगों के बारे में जागरूक किया गया और बचाव के लिए पोषण युक्त आहार लेने की समझाईश दी गई।