
नीमच, 01 जुलाई 2024, सोमवार
गर्ग नर्सिग होम नीमच के 12 वर्ष पूर्ण होने पर एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में शैल्बी हॉस्पिटल नरोडा एवं अग्रवाल समाज नीमच के सहयोग से गर्ग नर्सिंग होम में कल रविवार को विशाल निःशुल्क ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विपुल गर्ग और बाल व नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता गर्ग ने बताया कि गर्ग नर्सिग होम हॉस्पिटल को 12 वर्ष पूर्ण होने पर एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में शैल्बी हॉस्पिटल, नरोड़ा एवं अग्रवाल समाज नीमच के सहयोग से विशाल निःशुल्क ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया। ऐसे कैंप जब से हॉस्पिटल खुला है तब से लगते आ रहे हैं। रविवार को भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विशेषज्ञ डॉ. राहुल नाथानी वरिष्ठ कार्डियाक सर्जन, डॉ असित भोयर वरिष्ठ एण्डोस्कोपीक स्पाईन सर्जन, डॉ उमंग सवाणी वरिष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन ने मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दी। कैंप में अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल सचिव अशोक मंगल और कोषाध्यक्ष रघुनंदन गोयल का विशेष सहयोग रहा। डॉक्टर विपुल गर्ग ने सभी सहयोगी व शिविर में लाभ लेने वाले सभी लोगो का आभार प्रकट किया ।