स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतिम दिवस वन स्टॉप सेंटर नीमच में की गई साफ-सफाई

नीमच 03 अक्टूबर 2025,
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत अंतिम दिवस गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर(सखी)नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा,जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर के परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सफाई कार्य किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि स्वच्छता से ही स्वस्थता है। हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर प्रभारी प्रशासक श्रीमती श्वेता जैन,सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा सालवी, सुश्री पूजा मिश्रा,श्रीमती रीना पाठक,महिला एएसआई श्रीमती अनीता मसार,महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती कृष्णा गायरी, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती चंदा नागर तथा सुरक्षा कर्मी श्रीमती मानकुंवर आदि उपस्थित थे।