
नीमच 03 अक्टूबर 2025
जिला मुख्यालय नीमच की कनावटी स्थित पुलिस लाईन में दशहरा का पर्व उत्साह और पारंपरिक तरीके के साथ मनाया गया। दशहरे के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
इस मौके राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ,विधायक श्री सखलेचा, एवं श्री परिहार ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान कलेक्टर एवं एसपी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की।
उल्लेखनीय है, कि विजयदशमी पर शस्त्र पूजन की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और दशहरे पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है।
प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं पुलिस अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव व अन्य अधिकारी पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।