
नीमच, 26 जून 2024, बुधवार
गांधीसागर से मनासा विधानसभा के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए मनासा रामपुरा उद्धवहन सिंचाई योजना का काम चल रहा है। अगले वित्तीय वर्ष तक उक्त योजना से किसानों को पानी मिलने लगेगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई के तहत किसानों को सिंचाई की नई तकनीकों को अपनाने के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे है। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कही।
बुधवार को मनासा रेस्ट हाउस पर विधायक श्री मारू ने समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक में 5 साल के विकास के रोडमेप की विस्तृत रूप रेखा बताई और आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में बैठक में श्री मारू ने कहा चम्बलेश्वर से वर्तमान में करीब 27 गांवों को पीने का पानी मिल रहा है। उक्त 27 गांवों को गांधीसागर समूह योजना से जोड़ा जाना आवश्यक है। ताकि इन्हें भी 24 घंटे पानी मिले। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। श्री मारू ने पीएमआवास योजना की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और लाड़ली बहना को उक्त योजना से जोड़कर अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही।
विधायक श्री मारू ने कहा, कि महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें लोन दिलाना ही हमारा लक्ष्य नहीं है। समूह की जो महिलाएं अच्छा काम कर रही है। उनके द्वारा जो प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे है, उनकी मार्केटिंग की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाए, जिससे कि समूह को अधिक लाभ मिल सके। उन्होने कहा, कि सेतु विभाग द्वारा मनासा कंजार्ड़ा रोड़ पर रावतपुरा के यहां ब्रिज का कार्य शीर्घ पूर्ण किया जाए, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिले। विधायक श्री मारू ने वन, कृषि, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, नगरिय निकाय, जलसंसाधन, बिजली कम्पनी सहित अन्य विभागों के विकास कार्यो की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
वृक्षारोपण में आमजनों की हो सहभागिता:-वन विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने वर्तमान में वृक्षारोपण के लक्ष्य की जानकारी ली। वन विभाग एसडीओ श्री परमार ने बताया अभी 2 लाख 86 हजार वृक्षों के रोपण का लक्ष्य है, जिसे विभाग द्वारा पूरा कर लिया जाएगा। श्री मारू द्वारा विभाग को निर्देश दिए, कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण हो और रौपे जाने वाले पौधों की लंबाई कम से कम 6 फिट हो, ताकि वह आसानी से चल सके। वृक्षारोपण के कार्य में आमजनों का सहयोग भी लें। वन विभाग द्वारा जो वृक्षारोपण हेतु साइट निर्धारित की है, उसका निरीक्षण करने की भी बात भी श्री मारू ने कही।
#JansamparkMP