जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन व ई-केवाईसी के कार्य में लापरवाही पर नपा के 22 कर्मचारियों को नोटिस जारी
नीमच, 7 जुलाई 2025
जिला कलेक्टर महोदय द्वारा निरंतर जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन व ई-केवाईसी के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद नगर पालिका परिषद नीमच के कुछ कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया द्वारा 22 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। तथा ई- केवाईसी कार्य में उत्तरोत्तर प्रगति नहीं किए जाने पर 10 कर्मचारियों का वेतन भी रोका गया है।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद नीमच के कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं करने के कारण 4 कर्मचारी, सीएम हेल्पलाइन का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर 8 कर्मचारी तथा ई केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस का वेतन काटने तथा कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने पर वेतन रोकने की कार्रवाई हेतु उल्लेखित किया गया है।