
नीमच, 26 जून 2024, बुधवार
जिले में 28 जून 2024 को एक लाख से अधिक लोगों के ब्लड ग्रुप की नि:शुल्क जांच के लिए सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में विभिन्न स्थानों पर ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है। सभी जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, आशा, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं पंचायत सचिव अपने क्षेत्र, गांव, मोहल्ले एवं आस पडोस के अधिकाधिक लोगों को ब्लड ग्रुप जांच के लिए शिविर में लाकर, उनके ब्लड ग्रुप की जांच करवाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नगर परिषद सरवानिया महाराज, डिकेन, रतनगढ, एवं ग्राम पंचायत मोरवन में जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, पार्षदगणों, स्वयं सेवी संस्थाओं, और नागरिकों तथा आशा, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्री राजेश शाह, नगर परिषद अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जैन, श्री अर्जुन माली, श्री श्रवण पाटीदार, श्रीमती सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि ब्लड ग्रुप की जांच बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपात स्थिति, दुघर्टना या बीमारी की स्थिति में ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होती है। ऐसे में जरूरी है, कि हर एक व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रुप पता हो। ब्लड ग्रुप जांच शिविर में सभी की नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच कर, उन्हें कार्ड प्रदान किया जावेगा। साथ ही ब्लड ग्रुप की डायेरक्ट्री भी तैयार की जाएगी। यह डायरेक्ट्री सभी पंचायतों और जिला स्तर पर उपलब्ध रहेगी। जिससे रक्तदान में भी सहयोग मिलेगा और लोगों को सुविधा होगी। अत: सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर, अपना नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच करवाएं। कलेक्टर ने शासन व्दारा संचालित पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित जनों को इस सुविधा का लाभ उठाने की प्रक्रिया भी बताई।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभियान है ब्लड ग्रुप जांच:- जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि यह अभियान ब्लड ग्रुप की जांच के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता का अभियान भी है। नीमच के हर एक नागरिक को अपना ब्लड ग्रुप पता हो, यह प्रयास इस अभियान के माध्यम से किया जा रहा है। सभी इस अभियान में सहभागी बनकर, अपना ब्लड ग्रुप कार्ड प्राप्त करें।
इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह ने भी सभी से ब्लड ग्रुप जांच अभियान में सहभागी बनते हुए अधिकाधिक लोगों से अपनी ब्लड ग्रुप की जांच करवाने की अपील की।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्षों, पार्षदगणों ने भी अपने क्षेत्र के अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर, शिविरों में लाकर, उनके ब्लड ग्रुप की जांच करवाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा एवं श्री शत्रुघन चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
#panchayatruralsocialdeptmp
#socialjusticedeptmp
#JansamparkMP
#रक्त_समूह_परीक्षण_शिविर