शहर
ए.एन.एम.नियुक्ति के संबंध में दस्तावेजों का सत्यापन 25 से 29 नवम्बर तक
नीमच 25 नवम्बर 2024,
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 5747/2023 तथा संबंधित अन्य याचिकाओं में पारित आदेश 5 नवम्बर 2024 एवं 21 नवम्बर 2024 के परिपालन में याचिकाकर्ताओं जिन्होनें कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम.(महिला बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट में है,उनकी नियमानुसार नियुक्ति संबंधी निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आवेदकों के दस्तावेजों का परीक्षण 25 से 29 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच में समक्ष में किया जावेगा। संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।