
नीमच 25 अक्टूबर 2024,
मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत प्रदेश में 4 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गई है। विकासखण्ड नीमच में 105 छात्रों-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल मिली है। जिले में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं के छात्र छात्राओं को भी साइकिल वितरण की गई है। यह बात विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में साइकिल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मध्यप्रदेश में 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को अलग-अलग विद्यालयों में साइकिल वितरित गई है। उन्होंने समाज सेवी श्री सूर्यकांत पोरवाल को विद्यालय में विधायक प्रतिनिधि बनाने की बात भी कही। विधायक ने विद्यालय में एक डोम बनाने के लिए राशि स्वीकृत करने हेतु शासन स्तर पर प्रयास करने की बात कही। सभी विद्यार्थियों को नीमच में मेडिकल कॉलेज का भ्रमण करवाने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए। विधायक ने कहा, कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। सीएम राइज स्कूल और पीएम श्री स्कूल जैसे विद्यालय स्थापित कर प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है। विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को माला पहना कर, तीन विद्यालयों के 105 छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित की।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, समाज सेवी श्री सुर्यकांत पोरवाल, श्री योगेश जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्कूल स्टाफ के सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।
प्रारंभ में विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात शिक्षा विभाग के श्री शर्मा, श्री मांगरिया व स्टॉफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद शर्मा ने किया तथा प्राचार्य श्री अनिल व्यास ने आभार माना।