देशशहर

नीमच के विकास के विजन पर भी चर्चा की जानी चाहिए-श्री सखलेचा

विधायक श्री सखलेचा एवं श्री परिहार ने मेडीकल कॉलेज परिसर में किया पौधा रोपण

नीमच, 18 जुलाई 2024, गुरुवार 

प्रदेश के पूर्व एस.एस.एम.ई.मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने गुरूवार को श्री विरेन्‍द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय परिसर नीमच में वस्‍त्र व्‍यवसायी संघ नीमच व्‍दारा आयोजित कार्यक्रम में पौधा रोपण किया। इस मौके पर डॉ.प्रो.पाटीदार, मुख्‍य चिकत्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, वस्‍त्र व्‍यवसायी संघ के श्री जिनेन्‍द डोसी, श्री मनोहर सिह लोढ़ा, श्री सुरेश सिहंल, श्री अशोक मोदी, श्री मुकेश पार्टनर सहित व्‍यापारीगण उपस्थित थे।

मेडिकल कॉलेज के प्रो.डॉ.पाटीदार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों के चिकित्‍सक उपलब्‍ध है। जल्‍दी ही मेडीकल कॉलेज में अध्‍यापन कार्य प्रारंभ होगा।

विधायक श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा, कि नीमच में आने वाले 10 वर्षो के विकास के विजन पर सभी मिल बैठकर चर्चा कर विजन डाक्‍यूमेंट तैयार करें, कि आने वाले 10 वर्षो में नीमच कैसा हो और उसमें नीमच वासियों का अपना क्‍या योगदान हो, यह भी विजन डाक्‍यूमेंट में शामिल हो। उन्‍होने कहा कि मेडीकल कॉलेज का परिसर पौधा रोपण के लिए सुरक्षित परिसर है। इसमें एक हजार से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा कि नीमच जावद की सिंचाई परियोजना स्‍वीकृत हो गई है। मेडीकल कॉलेज एक बडी उपलब्‍धी है। सिंचाई परियोजना से हर एक खेत को सिंचाई का पानी मिलेगा। उन्‍होने आव्‍हान किया कि एक पेड मॉ के नाम अवश्‍य लगाये। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षेा से अनेकों जल संरचनाएं बनी है। परिणाम स्‍वरूप जल स्‍तर में भी वृद्धि हुई है। हाल ही में 100 करोड़ की लागत से मल्‍हारगढ से जीरन, चीताखेडा से औद्योगिक क्षेत्र नीमच तक की सडक मंजूर हुई है। कार्यक्रम को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा सहित वस्‍त्र व्‍यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने भी सम्‍बोधित किया।

#healthdeptmp

#JansamparkMP

#एक_पेड़_मॉ_के_नाम_अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}