
नीमच 03 अक्टूबर 2025,
जिला प्रशासन नीमच द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास की अभिनव पहल की गई है। जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय नीमच के टाउन हाल में विद्यार्थियों,खिलाडियों की सुविधा के लिए शतरंज प्रशिक्षण हाल का शुभारंभ गुरूवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा द्वारा फीती काटकर किया गया है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपने उदबोधन में कहा, कि खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला शतरंज संघ के सहयोग से पूर्व में सभी शासकीय विद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिताएं विभिन्न वर्गो में आयोजित की गई थी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 170 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्होने खिलाडियों को आव्हान किया कि वे शतरंज प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम को नपअध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शतरंज खेल के विकास के लिए हर सम्भव सहायोग एवं सुविधाए न.पा. की और से उपलब्ध कराई जाएगी। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री गर्ग ने कहा कि टाउन हाल में प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारभ हो जाने से शतरंज खिलाडि़यों को सुविधा मिलेगी। प्रारंभ में शनिवार व रविवार को शतरंज सिखाई जायगी। बाद में रोजाना शतरंज प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने अधिकाधिक बच्चों से शतरंज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नि:शुल्क शामिल होने का आव्हान किया ।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके, सर्वश्री विजय रतन गर्ग, नन्दकिशोर जोशी, संतोष कोटवानी, आशीष भंडारी , नितिन साहू, भावेश सिहल, अरूण विश्वास, गिरीराज विशनोई, जगदीश बागडिया,मनीष कुमावत,त्रिलोकसिंह लोधा एवं दिनेश श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।