शहर
जिला चिकित्सालय नीमच में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन शिविर सम्पन्न

नीमच 02 अक्टूबर 2025,
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 97 मरीज़ एवं 74 वृध्दजनों ने शिविर का लाभ लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत एवं सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव एवं जिला चिकित्सालय एव मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की मेडिकल टीम द्वारा शिविर में आने वाले वृध्दजन एंव सभी अन्य मरीजों की स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जॉंच परामर्श व उपचार कर, निःशुल्क दवा वितरण किया गया एंव वृद्धजनों की फिजियोथेरेपी भी की गई।