
नीमच 02 अक्टूबर 2025,
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार आगामी पांच वर्षो में प्रदेश का दुग्ध उत्पादन दो गुना किया जाना है। नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिले में आज 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में अभियान के उद्देश्यों के बारे में उप संचालक पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी, पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सा सहायक क्षेत्राधिकारी एवं मैत्री उपस्थित रहकर जानकारी देंगे। इस हेतु जिले की 243 पंचायतों के लिए 124 गृहभेटकर्ताओं को नियुक्त किया गया है।
उप संचालक पशु पालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि अभियान के प्रथम चरण में 10 या 10 से अधिक गौ, भैस पालकों को गृह भेंट दी जायेगी। जिनकी जिले में 8121 संख्या है। गृह भेंट के दौरान पशुपालकों को अवगत करवाया जायेगा, कि पशुपालन से कैसे लाभ अर्जित करें। इस हेतु नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ एवं पशु पोषण पर चर्चा की जायेगी।
पशुपालक के पास उपलब्ध गौ एवं भैस वंश का सत्यापन कर एप पर दर्ज किया जायेगा। गृह भेंट पूर्ण होने पर नस्ल सुधार प,शु स्वास्थ एवं पशु पोषण से संबंधित तीन जागरूकता रील्स पशु पालक से साझा कर उसे देखने एवं उसका अनुसरण करने का आग्रह किया जायेगा।
जिला पंचायत नीमच में अभियान से जुड़े अमले का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें अभियान का उद्देश्य, संवाद की कला, पशुपालन संबंधी तकनिकी सुझाव पर प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी को एप डाउनलोड करवाकर मॉक डेटा डालने हेतु हेन्ड्स ऑन करवाया गया।
डॉ.पाटीदार ने बताया, कि अभियान के दौरान प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण एवं पंचायत राज के निर्वाचित प्रतिनिधि भी गृह भेंट का कार्य पर्यवेक्षण करेंगे तथा पशुपालकों से संवाद करेंगे।
गृह भेंट कार्य 3 अक्टूबर से प्रारंभ होगा, जो 9 अक्टूबर को सम्पन्न होगा, अभियान के दौरान कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ, आदि भी भी क्षेत्र भ्रमण कर भेंट कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे तथा विभाग के विकासखण्ड स्तर से भोपाल स्तर तक के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर भेंटकर्ता द्वारा किये जा रहे कार्य का सत्यापन करेंगें।