जिला पंचायत सीईओ ने भावांतर भुगतान योजना की तैयारियों का लिया जायजा
जि.प. सीईओ श्री वैष्णव ने किया नीमच मंडी का निरीक्षण

नीमच 02 अक्टूबर 2025,
भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों के पंजीयन का कार्य 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक पंजीयन कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले सभी सोयाबीन किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ मिलेगा। किसानों को अपनी सोयाबीन उपज मंडी में विक्रय करना होगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति नीमच का एडीएम श्री बी.एस.कलेश एवं एसडीएम श्री संजीव साहू के साथ निरीक्षण कर, भावांतर भुगतान योजना की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने मंडी सचिव को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किसानों की उपज का मंडी में तत्काल और अविलंब तोल करवाने, किसानों की सुविधा के लिए मंडी प्रांगण में कृषक हेल्प डेस्क स्थापित करने और योजना से संबंधित फ्लेक्स बैनर लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मंडी सचिव को और अन्य अधिकारियों को भावांतर भुगतान योजना में किसानों का पंजीयन करवाने के लिए निर्धारित तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने और अधिकाधिक किसानों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।